All About this fake trend on twitter #modi_darpok
कुछ भी कहो पर ये बात सच है की सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा
सच तो ये है की अमेरिका ने तो हमें सड़ा अनाज दे दिया था, लेकिन भारत सच्ची दोस्ती निभाना जानता है
मीडिया कही की भी हो पूरा सच नहीं दिखती है
डोनाल्ड ट्रम्प के अनुसार “मैंने अभी हाल ही में पीएम मोदी से बात की है। उनसे बात करने के बाद मुझे आशा है कि भारत hydroxychloroquine की आपूर्ति पर लगी रोक को जल्द ही हटाकर अमेरिका का कार्य सरल बनाएगा”।
जैसे स्वाइन फ्लू की महामारी के दौरान टैमीफ्लू काफी कारगर रही थी, उसी भांति hydroxychloroquine वुहान वायरस के कई मामलों से निपटने में बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। फिलहाल भारत ने hydroxychloroquine दावा के निर्यात पर रोक लगा दी है, जिसके कारण अमेरिका को भारत से याचना करनी पड़ रही है।
शुरु-शुरु में जब वुहान वायरस ने अमेरिका में दस्तक दी तो ट्रम्प प्रशासन ने कोई खास एक्शन नहीं लिया. लिहाजा ये वायरस तेजी के साथ न्यू यॉर्क समेत कई राज्यों में फैलता गया जैसे किसी जंगल में आग लग गया हो. फिलहाल हालात हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है।
ऐसे में अमेरिका अब भारत की ओर सहायता की दृष्टि से देख रहा है। कभी जिस देश को तुच्छ समझ उन्होने दुतकारा था, आज उसी देश से वह मदद मांग रहा है। अब देखना यह है कि भारत अमेरिका की सहायता करने के लिए आगे बढ़ता है कि नहीं।
In view of the humanitarian aspects of #COVID19 pandemic, it has been decided that India would licence paracetamol & Hydroxychloroquine in appropriate quantities to all our neighbouring countries who are dependent on our capabilities: Ministry of External Affairs (MEA) pic.twitter.com/W7Vox2sd2E
— ANI (@ANI) April 7, 2020
Had an extensive telephone conversation with President @realDonaldTrump. We had a good discussion, and agreed to deploy the full strength of the India-US partnership to fight COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
Leave a Reply